50MP धाकड़ कैमरा और 5200mAh की पावरफुल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme P2 Pro 5G स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशंस

Realme P2 Pro 5G एक ऐसा स्मार्टफोन है जो भारत के लोगो की डिमांड को नज़र में रखते हुए Realme ने अपना शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसमे 50 मेगापिक्सल का धाकड़ प्राइमरी कैमरा और 5200mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 80W का चार्जर दिया है जो मोबाइल को बहुत ही जल्दी चार्ज कर देता है। चलिए Realme P2 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानते है।

Realme P2 Pro 5G Specifications

Realme P2 Pro 5G में snapdragon 7s Gen 2 5G का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है और इसमें Performance Core 2.4 GHz और Efficiency Core 1.95 GHz का है। चाहे आप गेम खेल रहे हो, वीडियो देख रहे हो या ऐप्प्स चला रहे हो,यह प्रोसेसर आपको बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

Realme P2 Pro 5G

Realme P2 Pro 5G Design and Display

Realme P2 Pro 5G का डिज़ाइन स्टाइलिश और आधुनिक है। इसमें पीछे Polycarbonate फिनिश के साथ आता है जिसके वजह से इसमें पीछे फिंगरप्रिंट का निशान भी नहीं आता है।जिससे इसका लुक और भी जबरदस्त लगता है Realme का यह फ़ोन काफी पतला और हल्का है, जिससे इसे एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके फ्रंट में 6.7 इंच की Full HD+ OLED डिस्प्ले दी गयी है,जो 2412 x 1080 Pixels resolution के साथ आता है। इस डिस्ले में अच्छे व्यइंग एंगेल और 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जो वीडियो देखने और गेम खेलने के अनुभव को बेहतर बनाते हैं।

Realme P2 Pro 5G Camera

Realme P2 Pro 5G की कैमरा की बात करे तो फोन में ड्युल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP ड्यूल कैमरा दिया है। जो की 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आता है। वही फ्रंट कैमरा 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है जिससे इस स्मार्टफोन में फोटो और सेल्फी काफी जबरदस्त आती है।

Realme P2 Pro 5G Camera

Realme P2 Pro 5G Ram, Storage & Price

Realme P2 Pro 5G Ram, Storage & Price की बात करे तो इसमें RAM 8GB और Internal 128GB की कीमत ₹21999 है, RAM 12GB और internal 256GB की कीमत ₹24999 है। और RAM 12GB और internal 512GB की कीमत ₹27999 है

Realme P2 Pro 5G Battery

Realme P2 Pro 5G की Battery के बारे में बात करे तो इसमें 5200 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो आपके फोन को पुरे दिन बीना चार्ज किये हुए भी चल सकता है इसके साथ ही इसमें 80W का wired चार्जर भी दिया है जो 0 से 50% मात्र 19 मिनट में हो जाता है और 0 से 100% 49 मिनट में हो जाता है। इसका मतलब की आपको बार-बार चार्जर की जरुरत नहीं पड़ेगी और आपका फोन हमेशा तैयार रहेगा।

Leave a Comment