108MP का लाजवाब कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन, कीमत और स्पेसिफिकेशंस जानकर उड़ जायेंगे होश

Tecno Pova 6 Neo 5G : जैसा की आप जानते हैं Tecno कंपनी ने भारतीय मार्किट में बहुत सारे फोन लांच की है। जिसमे से एक Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन है, अगर आप कोई शानदार परफॉरमेंस और दमदार फीचर्स वाला कोई अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Tecno Pova 6 Neo 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जिसमे 108MP का रियर कैमरा, 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है। चलिए Tecno Pova 6 Neo 5G की स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते है।

Tecno Pova 6 Neo 5G Specifications

Tecno Pova 6 Neo 5G में Mediatek Dimensity 6300 का प्रोसेसर दिया गया है जो Android 14 के साथ आता है जो की इस सेगमेंट में एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। यह प्रोसेसर सभी छोटे बड़े एप्प्स को अच्छे से हैंडल कर देता है। जैसे की इंटरनेट, ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे वीडियो या रील देखना या गेम खेलना इसमें सभी काम हो जाता है और यह फोन 5 साल हैंग फ्री पर्फोमन्स के साथ आता है। इस फोन में 6GB और 8GB RAM के ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।

फीचर्सजानकारी
Release DateSeptember 14, 2024
Dimensions165.4 x 76.8 x 7.8 mm (6.51 x 3.02 x 0.31 in)
Weight192.3 g (6.77 oz)
BuildIP54, dust and splash resistant
Display6.67 inches IPS LCD, 120Hz, 720 x 1600 pixels (~263 ppi density
OSAndroid 14 with HIOS 14.5
ChipsetMediaTek Dimensity 6300 (6 nm)
CPUOcta-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G57 MC2
RAM6GB (128GB model), 8GB (256GB model)
Internal Storage128GB or 256GB, UFS 2.2
microSDXC SlotYes (dedicated slot)
Main CameraDual: 108 MP (wide), PDAF; Dual-LED flash
Selfie Camera8 MP, f/2.0
Video RecordingYes (both main and selfie cameras)
LoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm JackYes
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth5.3, A2DP, LE
PositioningGPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFCYes
USBUSB Type-C 2.0
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass
Battery5000 mAh, non-removable
Charging18W wired
ColorsAzure Sky, Midnight Shadow, Aurora Cloud

Tecno Pova 6 Neo 5G Design & Display

Tecno Pova 6 Neo 5G इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन काफी प्रीमियम है और इसका लुक स्टाइलिश है। इसके पीछे Polycarbonate matte फिनिश से साथ आता है जिसके वजह से इसमें फिंगरप्रिंट का निशान नहीं आता है। जिससे इसका लुक और भी बढ़ जाता है tecno का यह फोन बहुत पतला और हल्का है, जिससे इसे काफी समय तक इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती है। इसके फ्रंट में 6.67 inches की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है, जो 720 x 1600 pixels resolution के साथ आता है

Tecno Pova 6 Neo 5G Camera

Tecno Pova 6 Neo 5G Camera : Tecno के इस स्मार्टफोन में कैमरा quality की बात करे तो tecno ने इस स्मार्टफोन में 108MP के प्राइमरी कैमरा दिया है जिससे इस स्मार्टफोन में फोटो बहुत जबरदस्त आता है। इसके फ्रंट में 8MP Duel LED Flash Selfie के साथ दिया गया है। और इसमें दोनों तरफ AI कैमरा दिया है जिससे इसमें फोटो काफी बेहतरीन आता है

Tecno Pova 6 Neo 5G Ram, Storage & Price

Tecno Pova 6 Neo 5G Ram, Storage & Price की बात करे तो इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल की कीमत ₹12999 है और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल की कीमत ₹13999 है।

Tecno Pova 6 Neo 5G Battery

Tecno Pova 6 Neo 5G Battery के बारे में बात करे तो इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है जो आपके फ़ोन का चार्ज पूरा दिन बिना चार्ज किये हुए भी चल सकता है और इसमें 18W का वायर्ड चार्जर भी दिया है

Read More

https://yashhindustan.com/realme-p2-pro-5g/

1 thought on “108MP का लाजवाब कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन, कीमत और स्पेसिफिकेशंस जानकर उड़ जायेंगे होश”

Leave a Comment