200MP कैमरा और 120W का पावरफुल चार्जर के साथ धूम मचा रहा है। Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 13 Pro Plus 5G : जैसा की आप जानते है रेडमी, भारतीय बाजार में बहुत अच्छे अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च करती है। उनमे से एक Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन भी है जो की 2023 में लांच हुआ था लेकिन ये स्मार्टफोन अभी भी मार्केट में धूम मचा रहा है। अगर आप कोई पावरफुल परफॉरमेंस और DSLR जैसा कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Redmi Note 13 Pro Plus 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जिसमे 200MP का रियर कैमरा, 5000mAh की पावरफुल और 120W का वायर्ड चार्जर कंपनी के तरफ से दिया गया है। चलिए Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Specifications

Redmi Note 13 Pro Plus 5G में Mediatek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर दिया है। जो Android 13 के साथ आता है, इस प्राइस सेगमेंट में यह एक पावरफुल प्रोसेसर माना जाता है। इस प्रोसेसर में आपको heavy से heavy गेम खेल सकते है। जो की गेम खेलते वक्त ये स्मार्टफोन बिलकुल भी हैंग नहीं करता है। चाहे आप इसमें मल्टीटास्किंग करते हो, रील देखते हो, वीडियो देखते हो या ब्राउज़र स्क्रॉल करते हो ये स्मार्टफोन सभी कामो को अच्छे से हैंडल कर लेता है

स्पेसिफिकेशंसजानकारी
Launch DateSeptember 21, 2023
Weight199g or 204.5g
Dimensions161.4 x 74.2 x 8.9 mm
BuildGorilla Glass Victus, eco leather
SIMNano-SIM, eSIM, Dual SIM
IP RatingIP68 (up to 1.5m for 30 min)
Display6.67″ AMOLED, 120Hz, HDR10+, Dolby Vision
Resolution1220 x 2712 pixels
ProcessorMediatek Dimensity 7200 Ultra
RAM Options8GB/12GB/16GB
Storage Options256GB/512GB, no card slot
Main CameraTriple: 200MP (wide), 8MP (ultrawide), 2MP (macro)
Video Recording4K@24/30fps, 1080p@30/60/120fps
Selfie Camera16MP, 1080p@30/60fps
Battery5000 mAh, 120W charging (100% in 19 min)
Audio FeaturesStereo speakers, no 3.5mm jack
ConnectivityWi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC (region dependent)
ColorsMidnight Black, Moonlight White, Aurora Purple, Camo Green
Performance (AnTuTu)683899 (v9), 779812 (v10)
Max Brightness1283 nits (measured)
Active Use Score10:38h
Price₹25,930
256GB 8GB RAM₹25,930
512GB 12GB RAM₹33,499
256GB 12GB RAM₹28,759

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Design

Redmi Note 13 Pro Plus 5G इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन काफी प्रीमियम है। इस स्मार्टफोन में glass back का प्रोटेक्शन दिया है इसका फ्रेम पॉलीकार्बोनेट है, इसके बैक में glossy फिनिश दिया है। रेडमी के यह स्मार्टफोन काफी पतला और हल्का है जिससे इसका लुक और भी स्टाइलिश हो जाता है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Display

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Display

Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ Oled Curved Amoled Display दिया गया है। जो आपके वीडियो देखने या गेम खेलने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनता है। इस डिस्प्ले में In Display Fingerprint Sensor दिया गया है। रेडमी के इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz TSR भी इसमें दिया गया है जिससे स्क्रीन का रिस्पांस स्मूथ हो जाता है। और इस स्मार्टफोन में 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस दिया है जिससे इस स्मार्टफोन को आउटडोर में इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Camera

Redmi के इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा 200MP का दिया है जिससे इस फोन में फोटो बहुत ही जबरदस्त आता है इसमें फोटो जूम करने पर फोटो फटता नहीं है Redmi Note 13 Pro Plus 5G का front कैमरा 16MP का है जिसमे बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी ले सकता है

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Ram, Storage & Price

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Ram, Storage & Price के बारे में बात करे तो 256GB स्टोरेज 8GB RAM वाला मॉडल की कीमत ₹25,930 है, 512GB स्टोरेज 12GB RAM वाला मॉडल की कीमत ₹33,499 है और 256GB स्टोरेज 12GB RAM वाला मॉडल की कीमत ₹28,759 है

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Battery

Redmi Note 13 Pro Plus 5G Battery के बारे में बात के तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh का पावरफुल बैटरी दिया है जो 120W फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है जो मोबाइल को 0 से 100% मात्र 19 में कर देता है

Read more

https://yashhindustan.com/tecno-pova-6-neo-5g/

Leave a Comment