5500mAh की पावरफुल बैटरी, 80W flash चार्ज और 50MP जबरदस्त कैमरा के साथ Vivo V40e स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, देखे फीचर्स

Vivo V40e : Vivo के V सीरीज भारतीय बाजार में बहुत जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च करता है। इस बार Vivo ने Vivo V40e लॉन्च करने वाला है। अगर आप कोई जबरदस्त परफॉरमेंस और कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Vivo V40e एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जिसमे 5500mAh की पावरफुल बैटरी, 80W का flash चार्ज और इस स्मार्टफोन में 50MP की लाजवाब कैमरा दिया है। इस स्मार्टफोन में बहुत सारे नए फीचर्स भी ऐड किया है। चलिए Vivo V40e स्मार्टफोन के कीमत, स्पेसिफिकेशंस और लांच डेट के बारे में जानते है।

Vivo V40e Specifications

Vivo V40e में Mediatek Dimensity 7300 (4nm) वाला प्रोसेसर दिया है। जो Android 14 के साथ आता है Vivo के इस स्मार्टफोन में software Funtouch OS 14 है। इसमें तीन साल का OS अपडेट और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट है। अगर इस स्मार्टफोन के गेमिंग एक्सप्रिएंस के बारे में बात करे तो इसमें आप हाई लेवल की गेमिंग भी बहुत स्मूथली खेल सकते हो। यह प्रोसेसर सभी छोटे बड़े एप्प्स को अच्छे से हैंडल कर देता है। जैसे की इंटरनेट, ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे वीडियो या रील देखना इसमें सब काम बहुत स्मूथली हो जाता है। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ अवेलेबल है।

FeatureDetails
Release DateExpected October 02, 2024
Weight & Thickness183g, 7.5mm
Operating SystemAndroid 14, Funtouch 14
Storage128GB/256GB, no card slot
Hit Rate62,012 hits
Fan Interest7.5%, 14 fans
Display Size6.77 inches
Resolution1080×2392 pixels
Main CameraDual: 50MP (wide), 8MP (ultrawide)
Main Camera FeaturesOIS, Ring-LED flash, panorama, HDR, 4K video, gyro-EIS
Selfie Camera50MP (wide), AF, 1080p@30fps
ChipsetMediatek Dimensity 7300 (4nm)
CPUOcta-core (4×2.5 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G615 MC2
RAM8GB
BatteryLi-Ion 5500 mAh, non-removable
Charging80W wired, Reverse wired
BuildGlass front, plastic back & frame, IP64 dust/water resistan
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Connectivity5G, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.4
USBUSB Type-C 2.0, OTG
AudioStereo speakers, No 3.5mm jack, 24-bit/192kHz Hi-Res audio
SensorsFingerprint (under display), accelerometer, gyro, proximity, compass
ColorsRoyal Bronze, Mint Green
SAR0.88 W/kg (head), 0.84 W/kg (body)
8GB RAM & 128GB₹28,999
8GB RAM & 256GB₹30,999

Vivo V40e Design

इस स्मार्टफोन का लुक बहुत ही स्टाइलिश और प्रीमियम है। इसके बैक में Polycarbonate matte फिनिश है जिसके वजह से इसमें fingerprint का निशान नहीं आता है। इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च करने वाला है। एक मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रोंज कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा। इसके वजन के बारे में बात करे तो 182Gram है जिसके वजह से यह फोन बहुत ही पतला और हल्का है

Vivo V40e Display

Vivo V40e Display

Vivo V40e : Vivo के इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का Full HD+ 3D Curved Amoled Display दिया गया है। जो आपके वीडियो देखने या गेम खेलने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनता है। इस डिस्प्ले में In Display Fingerprint Sensor दिया गया है। Vivo के इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे स्क्रीन का रिस्पांस स्मूथ हो जाता है। और इस स्मार्टफोन में 1300 Nits की पीक ब्राइटनेस दिया है जिससे इस स्मार्टफोन को आउटडोर में इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।

Vivo V40e Camera

Vivo V40e Camera

Vivo V40e Camera : Vivo के V सीरीज कैमरा के लिए जाना जाता है। क्योकि इसमें बहुत ही जबरदस्त क्वालिटी की फोटो और वीडियो आता है। Vivo के इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP (ois) +8MP का Ultrawide कैमरा सेटअप दिया है। जिसके वजह से पीछे से बहुत ही लाजवाप फोटो और वीडियो आता है। इसमें फ्रंट कैमरा के बारे में बात करे तो इसमें 50MP Eye ऑटो फोकस सेल्फी कैमरा दिया है जिसके वजह से सेल्फी बहुत ही जबरदस्त आता है।

Vivo V40e Ram, Storage & Price

Vivo V40e Ram, Storage & Price के बारे में बात करे तो 128GB स्टोरेज 8GB RAM वाला मॉडल की कीमत ₹28,999 है और 256GB स्टोरेज 8GB RAM वाला मॉडल की कीमत ₹30,999 है।

Vivo V40e Battery & Launch Date

Vivo के इस स्मार्टफोन के बैटरी के बारे में बात करे तो इसमें 5500mAh का पावरफुल बैटरी दिया है। जो 80W के फ़्लैश चार्ज का सिस्टम के साथ आता है अगर इसके लांच डेट की बात करे तो इसका अनुमानित डेट 2 अक्टूबर है।

Read more

https://yashhindustan.com/redmi-note-13-pro-plus-5g/

Leave a Comment