बजट सेगमेंट में लांच हुआ Oppo K12x 5G स्मार्टफोन, 5100mAh की पावरफुल बैटरी और 32MP के जबरदस्त कैमरा के साथ मचा रहा धमाका, जाने स्पेसिफिकेशंस

Oppo K12x 5G : बजट सेगमेंट में लांच हुआ ओप्पो का यह स्मार्टफोन खास करके पापा के परियो को काफी पसंद आ रहा है। क्योकि इसका डिज़ाइन बहुत जबरदस्त है और इससे भी जबरदस्त इसका स्पेसिफिकेशन्स है। इसमें आपको Dimensity 6300 का बेहतरीन प्रोसेसर, 32MP का रियर कैमरा, 5100mAh की बैटरी और 45W का फ़्लैश चार्जर भी दिया है। इसके वजह से यह फोन बजट सेगमेंट में यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन बन जाता है। अगर आपका भी बजट टाइट है तो आप इस फोन को अपने ऑप्शन लिस्ट में रख सकते हो। चलिए इसके प्राइस और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते है।

Oppo K12x 5G Specifications

Oppo K12x 5G : ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 वाला पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। जो की Android 14 के साथ आता है। इसमें आपको 2 साल का OS अपडेट आवर 3 साल का security अपडेट दिया गया है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन समय समय पे अपडेट होता रहेगा। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको Military Grade Certified और 360 degree Armor Damage Proop भी दिया गया है जिसके वजह से ये स्मार्टफोन गिरने पर भी नहीं टूटता है। अगर इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस के बारे में बात करे तो इसमें आप हाई लेवल की गेमिंग भी बहुत स्मूथली कर सकते हो। इसमें आप इंटरनेट, ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे वीडियो, रील देखना या यूट्यूब स्क्रॉल करना ये सब काम ये अच्छे से हैंडल कर लेता है।

SpecificationDetails
Dimensions165.7 x 76 x 7.7 mm (6.52 x 2.99 x 0.30 in)
Weight186 g (6.56 oz)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
ResistanceIP54, dust and splash resistant, MIL-STD-810H compliant*
Display TypeIPS LCD, 120Hz, 1000 nits (HBM)
Display Size6.67 inches (~85.2% screen-to-body ratio)
Resolution720 x 1604 pixels, 20:9 ratio (~264 ppi density)
ProtectionPanda glass
Operating SystemAndroid 14, ColorOS 14
ChipsetMediatek Dimensity 6300 (6 nm)
Internal Storage128GB 6GB RAM, 256GB 8GB RAM, UFS 2.2
Card SlotmicroSDXC
Main CameraDual: 32 MP (wide), 2 MP (depth)
Main Camera FeaturesLED flash, HDR, panorama
Video (Main Camera)1080p@30/60fps
Selfie Camera8 MP (wide)
Video (Selfie Camera)1080p@30fps
LoudspeakerYes
3.5mm JackYes
Bluetooth5.3, A2DP, LE, aptX HD
USBUSB Type-C 2.0, OTG
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass
Battery5100 mAh, non-removable
Charging45W wired, PD, 50% in 30 min (advertised)
ColorsBreeze Blue, Midnight Violet
ModelCPH2667
SAR1.18 W/kg (head), 1.19 W/kg (body)

Oppo K12x 5G Design

Oppo K12x 5G Design

Oppo K12x 5G Design : Oppo K12x 5G स्मार्टफोन के डिज़ाइन के बारे में बात करे तो इसका डिज़ाइन पापा के परियो को काफी पसंद आता है। क्योकि इस स्मार्टफोन का लुक बहुत ही स्टाइलिश और प्रीमियम है। इसके बैक में Polycarbonate matte फिनिश है जिसके वजह से इसमें fingerprint का निशान नहीं आता है। इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट में लांच किया है पहला Midnight Violet और दूसरा कलर Breeze Blue है। इसमें ओप्पो ग्लो डिज़ाइन बहुत ही जबरदस्त है। oppo glow डिज़ाइन से इसका लुक और भी बड जाता है। इसके वजन के बारे में बात करे तो 186Gram है जिसके वजह से यह फोन बहुत ही पतला और हल्का है।

Oppo K12x 5G Display

Oppo K12x 5G Display : Oppo K12x 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसमें आपको 6.67 इंच का HD+ IPS LCD Display दिया गया है। जो मिड रेंज स्मार्टफोन में एक बहुत ही जबरदस्त डिस्प्ले माना जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको 120HZ का रिफ्रेश रेट जिससे स्क्रीन का रिस्पॉन्स स्मूथ हो जाता है। और इस स्मार्टफोन में आपको 1000Nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। जिससे इससे आउटडोर में इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होता है।

Oppo K12x 5G Camera

Oppo के इस स्मार्टफोन के रियर में 32MP + 2MP Portrait कैमरा सेटअप दिया है जिससे इस फोन में फोटो बहुत ही अच्छा आता है इसमें फोटो जूम करने पर फोटो फटता नहीं है Oppo K12x 5G का front कैमरा 8MP का है जिसमे बेहतरीन क्वालिटी की सेल्फी ले सकता है। बजट के अनुसार इसमें फोटो बहुत ही जबरदस्त आता है।

Oppo K12x 5G Ram, Storage & Price

Oppo K12x 5G Ram, Storage & Price की बात करे तो इसमें RAM 6GB और Internal 128GB की कीमत ₹12,999 है।और RAM 8GB और internal 256GB की कीमत ₹15,999 है। जो की इस स्पेसिफिकेशंस के साथ एक बजट फोन और जबरदस्त फोन है।

Oppo K12x 5G Battery

Oppo K12x 5G Battery

Oppo K12x 5G : ओप्पो के इस स्मार्टफोन में आपको 5100mAh की बिग बैटरी और 45W फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। जो की बजट सेगमेंट में इतना पावरफुल बैटरी दिया है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन पुरा दिन बिना चार्ज किये भी चल सकता है।

Read more

https://yashhindustan.com/vivo-v40e/

Leave a Comment