Realme का Budget Friendly Smartphone Realme Narzo 70 Turbo 5G मार्केट में मचाया धमाल, 50MP कैमरा और गेम्स खेलने के लिए जबरदस्त प्रोसेसर

Realme Narzo 70 Turbo 5G : Realme का ये स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में बहुत ही पसंद किया जा रहा है। क्योकि ये स्मार्टफोन एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जो हर कोई खरीद सकता है। ये स्मार्टफोन ₹16,778 का होने के बाद भी ऐसा ऐसा फीचर्स दे रहा है की आप इसके फीचर्स देखकर चौक जाओगे। Realme के इस स्मार्टफोन में आपको बहुत ही जबरदस्त डिज़ाइन, 6GB से लेकर 12GB तक RAM, 128GB स्टोरेज, बहुत ही जबरदस्त प्रोसेसर और 50MP का पावरफुल कैमरा इस स्मार्टफोन में आपको मिलता है। चलिए Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में बिस्तार से जानते है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G Specifications

Realme Narzo 70 Turbo 5G : Realme के ये स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7300 Energy (4 nm) का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। जो Android 14 के साथ आता है। Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन में आपको 2 साल का Major Android Update और 3 साल का Security Update के साथ आता है। जिसके वजह से जब भी इस स्मार्टफोन में कुछ भी सॉफ्टवेयर issue होता है। तो तुरंत अपडेट करके सॉफ्टवेयर issue को ठीक कर दिया जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको AG DT Star 2 Protection मिलता है। जिसके वजह से अगर ये स्मार्टफोन अगर आपसे गलती से भी गिरता है तो इस स्मार्टफोन को कुछ भी नहीं होता है। ये स्मार्टफोन आपको जबरदस्त लेवल की गेमिंग भी करवा देता है। इस स्मार्टफोन में आप हाई लेवल की गेम्स खेलना, रील देखना, यूट्यूब देखना, सोशल मीडिया स्क्रॉल करना और इंटरनेट ब्राउज़िंग करना ये सब काम ये स्मार्टफोन बहुत ही स्मूथली संभाल लेता है।

SpecificationDetails
Weight185g (6.53 oz)
Dimensions161.7 x 74.7 x 7.6 mm
OSAndroid 14, Realme UI 5.0
Storage Options128GB/256GB, microSDXC support
RAM6GB, 8GB, 12GB
ChipsetMediaTek Dimensity 7300 Energy (4 nm)
Display6.67 inches, OLED, 120Hz, HDR, 1080×2400 pixels
Main Camera50MP (wide) + 2MP (depth)
Selfie Camera16MP (wide)
Battery5000mAh, 45W charging
Connectivity5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4
SensorsFingerprint (under display), accelerometer, gyro
Charging45W wired, 50% in 30 min (advertised)
ColorsTurbo Yellow, Turbo Green, Turbo Purple

Realme Narzo 70 Turbo 5G Design

Realme Narzo 70 Turbo 5G Design : Realme के इस स्मार्टफोन का लुक बहुत ही प्रीमियम और स्टाइलिश है। इसके बैक में Polycarbonate matte फिनिश के साथ आता है जिसके वजह से इसमें fingerprint का निशान नहीं आता है। Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलता है इसमें आपको Turbo Yellow, Turbo Green और Turbo Purple कलर ऑप्शन मिलता है। जिसके वजह से इस स्मार्टफोन का लुक और बढ़ जाता है। Realme के इस स्मार्टफोन के वेट के बारे में बात करे तो इसका वेट 185g है जिसके वजह से ये स्मार्टफोन बहुत ही हल्का और पतला है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G Display

Realme Narzo 70 Turbo 5G Display
Realme Narzo 70 Turbo 5G Display

Realme Narzo 70 Turbo 5G : Realme के इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जो की वीडियो देखने और गेम खेलने के एक्सप्रिएंस को बेहतर बनाता है। इस स्मार्टफोन में आपको 1200Nits पीक ब्राइटनेस मिलता है जिसके वजह से ये स्मार्टफोन आउटडोर में भी इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। इस स्मार्टफोन में आपको 92.67% का Screen to Body Ratio है। Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन में आपको In Display Fingerprint Sensor मिलता है। जो की इस कीमत में जबरदस्त है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G Camera

Realme Narzo 70 Turbo 5G Camera के बारे में बात करे इस स्मार्टफोन में आपको रियर कैमरा 50MP (wide) + 2MP (depth) सेटअप के साथ आता है जिसके वजह से इस स्मार्टफोन में फोटो और वीडियो बहुत ही लाजवाब आता है। इसके फ्रंट में आपको 16MP Selfie कैमरा के साथ आता है जिसके वजह से फ्रंट से सेल्फी बहुत ही अच्छा आता है।

Realme Narzo 70 Turbo 5G Ram, Storage & Price

Realme Narzo 70 Turbo 5G Ram, Storage & Price के बारे में बात के तो इस स्मार्टफोन में आपको 128GB स्टोरेज 6GB RAM वाला मॉडल का कीमत ₹16,778 है, 128GB स्टोरेज 8GB RAM वाला मॉडल का कीमत ₹17,857 है और 256GB स्टोरेज 12GB RAM वाला मॉडल का कीमत ₹23,999 है

VariantPrice (₹)
128GB 6GB RAM₹16,778
128GB 8GB RAM₹17,857
256GB 12GB RAM₹23,999

Realme Narzo 70 Turbo 5G Battery

Realme Narzo 70 Turbo 5G Battery
Realme Narzo 70 Turbo 5G Battery

Realme Narzo 70 Turbo 5G Battery के बारे में जानते है। इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh के बड़ी बैटरी मिलती है। जो की 45W के फ़ास्ट चार्जर के साथ आता है। Realme का ये स्मार्टफोन 50% in 30 min में हो जाता है।

Read More

https://yashhindustan.com/motorola-edge-50-neo/

https://yashhindustan.com/infinix-zero-40-5g/

Leave a Comment