₹8,000 से भी कम कीमत में मिलेगा POCO M6 5G स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशंस जानकर उड़ जायेंगे सबके होश

POCO M6 5G : अगर आपका भी बजट बहुत ही टाइट है और आप भी Under ₹8,000 का कोई बेस्ट 5G स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है। तो आपके लिए POCO का ये स्मार्टफोन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे जानकर चौक जाओगे इस स्मार्टफोन में आपको 50MP लाजवाब कैमरा, 5000mAh जबरदस्त बैटरी और MediaTek Dimensity 6100+ का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। ये सारे स्पेसिफिकेशंस आपको ₹15,000 वाले स्मार्टफोन में आते है। चलिए POCO M6 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में जानते है।

POCO M6 5G Specifications

POCO M6 5G Specifications
POCO M6 5G Specifications

POCO M6 5G : इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 6100+ वाला पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। जो MIUI 14 based on Android 13 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में आपको 2 साल का Major Update और 3 साल का Security Update भी मिलता है। जिसके वजह से इस स्मार्टफोन में कोई भी Issue होता है। तो इस स्मार्टफोन को अपडेट करके सही कर दिया जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको Side Mounted Fingerprint Sensor दिया है जिससे आप फिंगर से टच करके स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हो इस स्मार्टफोन में आपको Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। जिसके वजह से डिस्प्ले भी मजबूत हो जाता है। POCO M6 5G स्मार्टफोन के परफॉरमेंस के बारे में बात करते है। इसमें आपको वीडियो देखना, यूट्यूब स्क्रॉल करना, मल्टीटास्किंग करना, गेम खेलना और सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपयोग करना ये सभी कार्य से स्मार्टफोन स्मूथली करा देता है।

FeatureDetails
ColorOrion Blue
Storage Options64 GB / 128 GB / 256 GB
RAM Options4 GB / 6 GB / 8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 6100+
Display Size17.12 cm (6.74 inch) HD+
Primary Camera50MP Rear Camera
Front Camera5MP Front Camera
Battery Capacity5000 mAh
Expandable StorageUp to 1 TB
Operating SystemAndroid 13 (Based on MIUI 14)
Charging18W Charging Support
Weight195 g
SIM TypeDual Sim (Nano Sim)
SensorsSide Fingerprint, Accelerometer, Proximity Sensor
Network Connectivity2G, 3G, 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth v5.3
Dimensions168 mm Height, 8.19 mm Depth
Warranty1 Year for Phone, 6 Months for Accessories
SAR ValueHead SAR: 0.858 W/kg, Body SAR: 0.863 W/kg

POCO M6 5G Design

POCO M6 5G : इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन के बारे में बात करते है इसमें आपको Premium Sky Dance Design इसके बैक में include किया गया है। इसमें आप जब भी स्मार्टफोन को सनलाइट में ले जाते हो तो इसके बैक में से अलग अलग कलर दिखाई पड़ता है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन बहुत ही शाइन और स्टाइलिश लगता है। इस स्मार्टफोन का Weight 195g है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन बहुत ही पतला और हल्का है।

POCO M6 5G Display

POCO M6 5G Display के बारे में बात करते है। इसमें आपको 6.74 inch का HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। जो की 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz TSR के साथ आता है। जो की वीडियो देखने और गेम खेलने के एक्सप्रिएंस को बेहतर बनाता है। इस स्मार्टफोन में आपको 600Nits का पीक ब्राइटनेस दिया है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन आउटडोर में भी विज़िबल रहता है।

POCO M6 5G Camera

POCO M6 5G : POCO के इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा 50MP का है जिससे बहुत ही बेहतरीन क्वालिटी का फोटो और वीडियो शूट कर सकते है इसके फ्रंट कैमरा में आपको 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। जिससे सेल्फी ठीक ठाक आता है। POCO M6 5G स्मार्टफोन के बैक कैमरा से फोटो बहुत ही अच्छा आता है।

POCO M6 5G Ram, Storage & Price

POCO M6 5G Ram, Storage & Price
POCO M6 5G Ram, Storage & Price

POCO M6 5G Ram, Storage & Price के बारे में बात करते है तो इसके 4GB RAM और 64GB ROM वाला वेरिएंट का कीमत ₹7,999 है, 4GB RAM और 128GB ROM वाला वेरिएंट का कीमत ₹9,249 है, 6GB RAM और 128GB ROM वाला वेरिएंट का कीमत ₹9,799 है और 8GB RAM और 256 GB ROM वाला वेरिएंट का कीमत ₹13,499 है। ये प्राइस Flipkart offer में चल रहा है ऑफर ख़तम होने के बाद इसका प्राइस बढ़ भी सकता है।

POCO M6 5G Battery

POCO M6 5G : इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गयी है। जो की एक बार फुल चार्ज करने पर पुरा दिन आराम से चलता है। इस स्मार्टफोन में 18W का Charger सपोर्ट करता है लेकिन इस स्मार्टफोन में आपको 10W का Adapter दिया गया है।

Read More

https://yashhindustan.com/realme-12x-5g/

https://yashhindustan.com/motorola-g45-5g/

Leave a Comment