Under ₹10,000 में मिलेगा Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन, 128GB ROM, 48MP लाजवाब कैमरा और 5000mAh पावरफुल बैटरी, जाने इसके स्पेसिफिकेशंस

Infinix Hot 50 5G : अगर आपका भी बजट बहुत टाइट है। आप अगर Under ₹10,000 का कोई स्मार्टफोन खोज रहे है तो आपके लिए इंफीनिक्स का ये स्मार्टफोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी, 48MP का कैमरा, 128GB स्टोरेज और Mediatek Dimensity 6300 वाला प्रोसेसर दिया है। चलिए Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और AI Features के बारे में जानते है।

Infinix Hot 50 5G Specifications

Infinix Hot 50 5G : इसमें आपको Mediatek Dimensity 6300 (6nm) वाला प्रोसेसर दिया है जो Android 14 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में आपको दो साल के Security अपडेट दिया है। इसके वजह से सिक्योरिटी रिलेटेड कोई भी Issue होता है। तो अपडेट करके उसे फिक्स कर दिया जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको Side Mounted Fingerprint Sensor दिया गया है। इंफीनिक्स का ये स्मार्टफोन पांच साल Smoothness Certificate के साथ आता है जिसके वजह से ये स्मार्टफोन पांच साल तक स्मूथली कार्य करता है। अगर इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस के बारे में बात करे तो इसमें आप 40FPS पे गेमिंग खेलना, मल्टीटास्किंग करना, यूट्यूब स्क्रॉल करना, रील देखना और सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूज़ करना ये सब काम ये स्मार्टफोन स्मूथली करा देता है।

CategoryDetails
Release DateOctober 2024
Weight186g
Dimensions165.7 x 77.1 x 7.8 mm
Operating SystemAndroid 14, XOS 14.5
Storage128GB, microSDXC supported
Display Size6.7 inches, 93% screen-to-body ratio
Resolution720 x 1600 pixels, ~262 ppi density
Camera (Main)48 MP, 1440p video, dual-LED flash
Camera (Selfie)8 MP, wide, LED flash
RAM Options4GB or 8GB RAM
ChipsetMediatek Dimensity 6300 (6 nm)
Battery5000 mAh, non-removable
Charging18W wired, reverse charging supported, 10W Adapter
NetworkGSM, HSPA, LTE, 5G
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual standby)
Water ResistanceIP54 dust/splash resistant
ConnectivityWi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C
AudioLoudspeaker, 3.5mm jack
ColorsVibrant Blue, Sleek Black, Sage Green, Purple
Model NumberX6720

Infinix Hot 50 5G Design

Infinix Hot 50 5G : इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश और प्रीमियम है। इस स्मार्टफोन का Thickness 7.8mm और इसका वेट 186g है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन बहुत ही पतला और हल्का है। इस स्मार्टफोन में आपको Sleek Black और Sage Green कलर ऑप्शन मिलता है।

Infinix Hot 50 5G Display

Infinix Hot 50 5G Camera
Infinix Hot 50 5G Camera

Infinix Hot 50 5G : इंफीनिक्स के इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 inches का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसके वजह से वीडियो देखने और गेम खेलने के एक्सप्रिएंस को बेहतर बनाता है। इस स्मार्टफोन में 93% screen-to-body ratio है। Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन में आपको 500Nits का पीक ब्राइटनेस दिया है जो आउटडोर में विज़िबल रहता है। इसमें आपको AI वॉलपेपर जेनेरेटर दिया है जिससे आप कोई भी वॉलपेपर generate कर सकते हो।

Infinix Hot 50 5G Camera

Infinix Hot 50 5G Camera
Infinix Hot 50 5G Camera

Infinix Hot 50 5G : इस स्मार्टफोन में आपको रियर में 48MP का Sony कैमरा सेटअप मिलता है। जिसके वजह से इस स्मार्टफोन के बैक कैमरा से फोटो बहुत ही जबरदस्त क्वालिटी का आता है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा LED Flash के साथ मिलता है। जिसके वजह से सेल्फी नॉर्मल क्वालिटी की आती है। इसमें आप दोनों कैमरा से 2K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो। इस स्मार्टफोन में आपको AI फीचर्स भी दिया है।

Infinix Hot 50 5G Ram, Storage & Price

Infinix Hot 50 5G Ram, Storage & Price के बारे में बात करते है इसमें आपको 4GB RAM और 128GB ROM वाला मॉडल का कीमत ₹9,999 है। और 8GB RAM और 128GB ROM वाला मॉडल का कीमत ₹10,999 है। अगर आप इस स्मार्टफोन में कोई भी RAM मॉडल वाला स्मार्टफोन खरीदते है। तो उतना ही RAM आपको Virtual RAM मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको SD Card स्लॉट भी मिलता है। जिससे आप अगर स्टोरेज बढ़ाना चाहते हो तो SD Card लगाकर बढ़ा सकते हो।

Infinix Hot 50 5G Battery

Infinix Hot 50 5G Battery के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। जो की एक बार फुल चार्ज करने पर पुरा दिन आराम से चलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 18W का चार्जर सपोर्ट करता है लेकिन इसमें आपको 10W का Adapter दिया है।

Read more

https://yashhindustan.com/poco-m6-5g/

https://yashhindustan.com/motorola-g45-5g/

Leave a Comment