realme C63 5G स्मार्टफोन में 32MP Rear Camera और 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ मचा रहा तहलका, जाने स्पेसिफिकेशंस

realme C63 5G : realme चीन की प्रसिद्ध कंपनी में से एक है। जो हमेशा जबरदस्त फीचर्स के साथ नए नए स्मार्टफोन लॉन्च करती है। इस बार realme ने realme C63 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जो भारतीय मार्केट में बहुत पसंद किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में आपको 32MP Rear Camera, 5000mAh की जबरदस्त बैटरी और 128GB स्टोरेज के साथ तहलका मचा रहा है और इस स्मार्टफोन का कीमत भी कम है। चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते है।

realme C63 5G Specifications

realme C63 5G : इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 Processor दिया है। जो Android 14 के साथ आता है इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस के बारे में बात करे इसमें आपको जबरदस्त लेवल की गेम खेलना, मल्टीटास्किंग करना, सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्क्रॉल करना और रील देखना ये सब काम ये स्मार्टफोन स्मूथली हैंडल कर लेता है।

FeatureDetails
Release DateAvailable since August 19, 2024
Weight & Dimensions192g, 165.6 x 76.1 x 7.9 mm
Operating SystemAndroid 14, Realme UI 5.0
Storage & RAM128GB with 4GB/6GB/8GB RAM, microSDXC (shared SIM slot)
Chipset & CPUMediatek Dimensity 6300 (6nm), Octa-core (2×2.4 GHz & 6×2.0 GHz)
Display6.67″ IPS LCD, 120Hz, 720×1604 pixels (~264 ppi), 500-625 nits brightness
Main Camera32 MP, f/1.9, PDAF, LED flash, panorama, 1080p@30fps video
Selfie Camera8 MP, f/2.0, 1080p@30fps
Battery5000 mAh, Li-Po, non-removable, 15W wired charging
Connectivity5G, LTE, GSM, HSPA, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.3, USB Type-C 2.0
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, gyro, proximity, compass
Special FeaturesIP64 dust & splash resistance, 3.5mm jack

realme C63 5G Design

realme C63 5G : इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश और प्रीमियम है। इसके कैमरा मॉडुल से इस स्मार्टफोन का लुक और भी बढ़ जाता है। ये स्मार्टफोन का Thickness 7.9mm और इसका वेट 192g है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन बहुत ही हल्का और पतला है। इस स्मार्टफोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलता है पहला Forest Green और दूसरा Starry Gold है।

realme C63 5G Display

इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 inch का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जो की गेम खेलने और स्क्रॉल करने के एक्सप्रिएंस को बेहतर बनाता है। इस स्मार्टफोन में आपको 500nit का पीक ब्राइटनेस दिया है। जो आउटडोर में स्मार्टफोन को विज़िबल रखता है।

realme C63 5G Camera

realme C63 5G Camera
realme C63 5G Camera

इस स्मार्टफोन के कैमरा के बारे में बात करे तो इसके रियर में आपको 32 MP का कैमरा सेटअप मिलता है। जो की इस रेंज में जबरदस्त कैमरा सेटअप बन जाता है। इससे आप जबरदस्त फोटो क्लिक कर सकते हो। इसके फ्रंट में आपको 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया है जिससे सेल्फी नार्मल क्वालिटी का आता है।

realme C63 5G Ram, Storage & Price

realme C63 5G Ram, Storage & Price
realme C63 5G Ram, Storage & Price

realme C63 5G Ram, Storage & Price के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 4 GB RAM और 128 GB ROM वाला वेरिएंट का कीमत ₹10,999 है, 6 GB RAM और 128 GB ROM वाला वेरिएंट का कीमत ₹11,999 है और 8 GB RAM और 128 GB ROM वाला वेरिएंट का कीमत ₹12,999 है। इस स्मार्टफोन में आपको SD Card Slot भी दिया है। जिसके वजह से आप इस स्मार्टफोन में SD Card लगाकर 2 TB तक एक्सपैंड कर सकते हो।

realme C63 5G Battery

realme C63 5G Battery के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। जो एक बार फुल चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से चलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 15W का चार्जर दिया है।

Read more

https://yashhindustan.com/infinix-hot-50-5g/

https://yashhindustan.com/poco-m6-5g/

Leave a Comment