108MP जबरदस्त कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Iphone की तरह दिखने वाला Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

Infinix Note 40X 5G : अगर आप भी Iphone खरीदने के बारे में सोचते हो और आपका बजट बहुत कम है तो आप पीछे से Iphone की तरह दिखने वाला Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन खरीद सकते हो। इस स्मार्टफोन को पीछे से देखने पर बिल्कुल Iphone की तरह दिखता है। इस स्मार्टफोन में आपको 108MP का जबरदस्त कैमरा, 256GB स्टोरेज और 5000mAh की पावरफुल बैटरी दिया है। चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते है।

Infinix Note 40X 5G Specifications

Infinix Note 40X 5G : इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 6300 (6nm) वाला प्रोसेसर दिया है। जो Android 14 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में आपको दो साल का Security Update दिया है। जो सिक्योरिटी से रिलेटेड सभी Issue को सही करता है। इस स्मार्टफोन में गेमिंग और परफॉरमेंस के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आप 40FPS पर मध्यम सेटिंग में गेम खेलना, मल्टीटास्किंग करना, रील देखना, यूट्यूब देखना और सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूज़ करना ये सभी काम ये स्मार्टफोन आराम से हैंडल कर लेता है। इस स्मार्टफोन में आपको Stereo स्पीकर मिलता है जिसकी क्वालिटी जबरदस्त है।

CategoryDetails
Release DateAugust 09, 2024
Weight201g (7.09 oz)
OSAndroid 14, XOS 14
Storage256GB, microSDXC support
RAM8GB / 12GB
ChipsetMediatek Dimensity 6300 (6nm)
CPUOcta-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G57 MC2
Display6.78 inches, IPS LCD, 120Hz, 1080×2460 pixels (~396 ppi)
Main Camera108 MP (wide), 2 MP (macro), auxiliary lens
Selfie Camera8 MP (wide)
Video RecordingMain: 1440p@30fps, 1080p@30/60fps; Selfie: 1080p@30fps
Battery5000 mAh, non-removable
Charging18W wired, 50% in 31 min, reverse wired
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
ColorsPalm Blue, Lime Green, Starlit Black
NetworkGSM / HSPA / LTE / 5G
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.3, NFC, USB Type-C 2.0, OTG
SensorsFingerprint (side-mounted), accelerometer, proximity, compass
AudioDual speakers, 3.5mm jack, FM radio

Infinix Note 40X 5G Design

Infinix Note 40X 5G : इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन पीछे से बिलकुल Iphone की तरह दिखता है। जो की इंफीनिक्स का सबसे स्टाइलिश और प्रीमियम दिखने वाला स्मार्टफोन में से एक है। इस स्मार्टफोन में आपको AI वॉलपेपर जेनेरेटर दिया है तो आप इससे किसी भी तरीके का वॉलपेपर generate कर सकते हो। इसमें आपको Interactive Dynamic Port दिया है जो की कोई भी नोटिफिकेशन आने पे कैमरा पर शो करता है जो की जबरदस्त है। इस स्मार्टफोन में आपको Side Mounted Fingerprint Sensor दिया है जो की इस रेंज वाला स्मार्टफोन के लिए बेस्ट है। इस स्मार्टफोन में आपको Palm Blue, Lime Green और Starlit Black कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

Infinix Note 40X 5G Display

Infinix Note 40X 5G Display
Infinix Note 40X 5G Display

Infinix Note 40X 5G : इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 inches का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसके वजह से गेम खेलने और वीडियो देखने के एक्सप्रिएंस को जबरदस्त बनाता है। इस स्मार्टफोन में आपको 500Nits का पीक ब्राइटनेस दिया है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन आउटडोर में भी विज़िबल रहता है। अगर इसके वेट के बारे में बात करे तो इसके वेट 201g है।

Infinix Note 40X 5G Camera

Infinix Note 40X 5G : इंफीनिक्स के इस स्मार्टफोन में आपको रियर में 108MP + 2MP + AI Lens का कैमरा सेटअप दिया है जो की जबरदस्त कैमरा सेटअप बन जाता है। इस स्मार्टफोन के बैक कैमरा से फोटो बहुत ही जबरदस्त क्वालिटी की आती है। इसमें आप बहुत ही लाजवाब फोटो शूट कर सकते हो। अगर इसके फ्रंट कैमरा के बारे में बात करे तो इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा है। जो की मध्यम क्वालिटी की सेल्फी लेती है।

Infinix Note 40X 5G Ram, Storage & Price

Infinix Note 40X 5G Ram, Storage & Price के बारे में तो इसमें आपको 8 GB RAM और 256 GB ROM वाला वेरिएंट का कीमत ₹13,999 है। और 12 GB RAM और 256 GB ROM वाला वेरिएंट का कीमत ₹14,999 है। इस स्मार्टफोन में आपको SD Card Slot का ऑप्शन भी है। जिससे आप SD Card लगाकर इसका स्टोरेज 1TB तक बढ़ा भी सकते हो। ये प्राइस फ्लिपकार्ट ऑफर में चल रहा है ऑफर ख़त्म होने के बाद इसका प्राइस बढ़ भी सकता है।

Infinix Note 40X 5G Battery

Infinix Note 40X 5G Battery
Infinix Note 40X 5G Battery

Infinix Note 40X 5G Battery के बारे में बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है। जो की एक बार फुल चार्ज करने पर पूरा दिन आराम से चलता है। इसमें आपको 18W का चार्जर भी दिया है। जो की इस रेंज के लिए बेस्ट है।

Read more

https://yashhindustan.com/infinix-hot-50-5g/

https://yashhindustan.com/realme-c63-5g/

Leave a Comment