50MP कैमरा के साथ लॉन्च किया Google ने नया Google Pixel 8 स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशंस

जैसा की आप जानते है Google स्मार्टफोन कंपनी अमेरिका की कंपनी है Google के स्मार्टफोन अपने बेहतरीन कैमरा और बेस्ट सिक्योरिटी के लिए जाने जाते इस स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त कैमरा मिलता है। अगर आप भी Google के स्मार्टफोन को पसंद करते है। तो Google Pixel 8 स्मार्टफोन एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 50MP जबरदस्त कैमरा, Google Tensor G3 का पावरफुल प्रोसेसर और 7 साल का OS Update भी मिलता है। चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते है।

Google Pixel 8 Specifications

Google Pixel 8 Specifications
Google Pixel 8 Specifications

Google Pixel 8 Specifications के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको Google Tensor G3 (4 nm) वाला प्रोसेसर दिया गया है। जो Android 14 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशंस के बारे में सबसे खास चीज के बारे में बात करे तो इसमें आपको 7 साल का OS Update मिलता है जो की जबरदस्त है। Google Pixel 8 में आपको जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें आप हाई लेवल गेम खेलना, मल्टीटास्किंग, सोशल मीडिया उपयोग करना, यूट्यूब देखना और रील देखना सब काम ये स्मार्टफोन स्मूथली कारा देता है। इस स्मार्टफोन की कीमत ₹38,000 से स्टार्ट है।

CategoryDetails
Release DateOctober 12, 2023
Operating SystemAndroid 14, up to 7 major Android upgrades
Dimensions150.5 x 70.8 x 8.9 mm
Weight187g
BuildGlass front/back (Gorilla Glass Victus), aluminum frame
SIMNano-SIM and eSIM, IP68 dust/water resistant
Display6.2″ OLED, 120Hz, 1080×2400 pixels, 1400 nits HBM, 2000 nits peak
ChipsetGoogle Tensor G3 (4 nm)
CPUNona-core (1×3.0 GHz Cortex-X3 & 4×2.45 GHz Cortex-A715 & 4×2.15 GHz Cortex-A510)
GPUImmortalis-G715s MC10
RAM & Storage128GB/256GB storage, 8GB RAM, UFS 3.1
Main Camera50MP (12MP effective) + 12MP ultrawide, Laser AF, OIS, Dual-LED flash, Ultra HDR
Selfie Camera10.5MP, HDR, panorama, 4K video
Battery4575mAh, 27W wired, 18W wireless, reverse wireless
ColorsObsidian, Hazel, Rose, Mint
Performance TestsAnTuTu: 926801 (v9), GeekBench: 3526 (v5), GFXBench: 73fps
Battery EnduranceActive use score: 11:17h, Endurance rating: 83h

Google Pixel 8 Design

Google Pixel 8 Design : इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन बहुत ही स्टाइलिश और जबरदस्त लुकिंग है। इसके लाजवाब कैमरा मॉडुल और Glossy finish से इसका स्टाइल और भी बढ़ जाता है। इस स्मार्टफोन में Glossy finish होने से ये स्मार्टफोन बहुत ग्लो करता है। ये स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें Obsidian, Hazel, Rose और Mint कलर मिलता है। इसका weight 210g है।

Google Pixel 8 Display

Google Pixel 8 Display
Google Pixel 8 Display

Google Pixel 8 Display : इस स्मार्टफोन में आपको 6.2 इंच का OLED Display मिलता है। जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसके वजह से इस स्मार्टफोन में सोशल मीडिया स्क्रॉल करना और गेम खेलने के एक्सप्रिएंस को बेहतर बना देता है। Google Pixel 8 स्मार्टफोन में आपको Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन भी मिलता है जिसके वजह से ये स्मार्टफोन उचाई से गिरने पर भी इस स्मार्टफोन को कुछ भी नहीं होता है। इस स्मार्टफोन में आपको 2000Nits के पीक ब्राइटनेस भी मिलता है जिसके वजह से इस स्मार्टफोन को आउटडोर में भी इस्तेमाल कर सकते है।

Google Pixel 8 Camera

Google Pixel 8 स्मार्टफोन कैमरा के लिए जाना जाता है। इस स्मार्टफोन में आपको रियर में 50MP + 12MP ultrawide और इसके फ्रंट में 10.5MP का जबरदस्त सेल्फी कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में जबरदस्त फोटो क्वालिटी, लाजवाब वीडियो रिकॉर्डिंग और जबरदस्त सेल्फी आता है। इस स्मार्टफोन में आप 4K 60FPS पे रिकॉर्ड कर सकते हो। इस स्मार्टफोन में आपको जबरदस्त AI फीचर भी मिलता है जिसके वजह से आपके फोटो में जितने भी अनवांटेड चीजों को हटा सकते हो।

Google Pixel 8 Ram, Storage & Price

Google Pixel 8 Ram, Storage & Price के बारे में बात करे तो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल की कीमत ₹38,999 है। और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल की कीमत ₹42,999 है। ये कीमत Flipkart में ऑफर में चल रहा है। ऑफर ख़तम होने के बाद इसका कीमत बढ़ भी सकता है।

Google Pixel 8 Battery

Google Pixel 8 : इस स्मार्टफोन में आपको 4575mAh की पावरफुल बैटरी मिलता है। जो की 27W wired चार्जर और 18W wireless चार्जिगं को सपोर्ट करता है।

Read More

https://yashhindustan.com/poco-x6-5g/

https://yashhindustan.com/realme-narzo-70-turbo-5g/

Leave a Comment