50MP जबरदस्त कैमरा, 256GB स्टोरेज और 68W फ़ास्ट चार्जर के साथ Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन हुआ है लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशंस

Motorola Edge 50 Neo : इस बार मोटोरोला ने Motorola Edge 50 Neo को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। जो की एक Mid Range स्मार्टफोन है इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग, जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस, पावरफुल पर्फोमन्स और लाजवाब कैमरा क्वालिटी देखने को मिलता है। अगर आप भी एक जबरदस्त स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो मोटोरोला का ये स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर स्मार्टफोन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 50MP कैमरा, 256GB स्टोरेज और 68W फ़ास्ट चार्जर का स्पोर्ट है। चलिए Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानते है।

Motorola Edge 50 Neo Specifications

Motorola के इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 7300 वाला प्रोसेसर दिया है जो की Android 14 के साथ आता है। Motorola Edge 50 Neo में आपको 5 साल का Major Update और 5 साल का security update दिया गया है। अगर इस स्मार्टफोन के गेमिंग एक्सप्रिएंस के बारे में बात करे तो इसमें आप हाई लेवल की गेमिंग भी बहुत स्मूथली खेल सकते हो। यह प्रोसेसर सभी छोटे बड़े एप्प्स को अच्छे से हैंडल कर देता है। जैसे की इंटरनेट, ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे वीडियो या रील देखना इसमें सब काम बहुत स्मूथली हो जाता है। मोटोरोला का ये स्मार्टफोन Military Grade Certified और Gorilla Glass 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। जिसके वजह से मोटोरोला का ये स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Neo बहुत उचाईयो से गिरने से भी कुछ भी नहीं होता है।

FeatureDetails
Model NameEdge 50 Neo
ColorNautical Blue, Latte, Grisaille, Poinciana
Display Size16.26 cm (6.4 inch)
Resolution2712 x 1220 Pixels (Super HD 1.5K, AMOLED, LTPO, HDR10+)
ProcessorMediatek Dimensity 7300, Octa Core (Primary: 2.5 GHz, Secondary: 2 GHz)
Operating SystemAndroid 14
RAM8 GB
Internal Storage256 GB
Primary Camera50MP (Main) + 13MP (Ultrawide) + 10MP (Telephoto)
Secondary Camera32MP (Front, Auto Focus)
Battery Capacity4310 mAh (68W TurboPower Fast Charging, 15W Wireless Charging)
Weight171 g
SIM TypeDual SIM (No Hybrid Slot)
Wi-FiWi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax)
Bluetoothv5.2
Warranty1 Year on Handset, 6 Months on Accessories

Motorola Edge 50 Neo Design

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का लुक बहुत ही स्टाइलिश और प्रीमियम है। ये स्मार्टफोन Nautical Blue, Latte, Grisaille और Poinciana कलर ऑप्शन के साथ आता है। और आप जिस भी कलर का स्मार्टफोन खरीदते तो उसी कलर का जबरदस्त बैक कवर बॉक्स में आता है। Motorola के इस स्मार्टफोन के weight के बारे में बात करे तो इसका weight 171g है। जिसके वजह से यह फोन बहुत ही पतला और हल्का है।

Motorola Edge 50 Neo Display

Motorola के इस स्मार्टफोन में आपको Super HD 1.5K + AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो की 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जो आपके वीडियो देखने या गेम खेलने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। इस डिस्प्ले में In Display Fingerprint Sensor भी दिया गया है। Motorola के इस स्मार्टफोन में आपको 3000Nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है जिसके वजह से आउटडोर में इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने में कोई भी दिक्कत नहीं होती है।

Motorola Edge 50 Neo Camera

Motorola Edge 50 Neo Camera

Motorola Edge 50 Neo : मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में कैमरा के बारे में बात करे तो इसमे आपको रियर में 50MP (Main) + 13MP (Ultrawide) + 10MP (Telephoto) कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसके वजह से मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में फोटो और विडिओ क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त आता है। इसके फ्रंट कैमरा के बारे में बात करे तो इसमें आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। जो की फ्रंट कैमरा से जबरदस्त सेल्फी आता है।

Motorola Edge 50 Neo Ram, Storage & Price

Motorola Edge 50 Neo Ram, Storage & Price : मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको सिर्फ एक ऑप्शन मिलता है तो इस स्मार्टफोन में आपको 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। जिसका कीमत ₹23,999 है।

Motorola Edge 50 Neo Battery

Motorola Edge 50 Neo Battery

Motorola Edge 50 Neo Battery के बारे में बात करे तो इसमें आपको 4310mAh की बैटरी दिया है। जो की 68W Turbo Power Fast Charging और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है।

Read more

https://yashhindustan.com/infinix-zero-40-5g/

Leave a Comment