Under ₹10,000 के बजट में Motorola g45 5G मचा रहा है धमाका 50MP कैमरा और 5000mAh की पावरफुल बैटरी, जाने स्पेसिफिकेशंस

Motorola g45 5G : मोटोरोला स्मार्टफोन कंपनी अमेरिका के सबसे अच्छे कंपनी में से एक है। जो मिड रेंज और हाई रेंज सभी तरह के स्मार्टफोन को लॉच करती है। अगर आपका भी बजट बहुत टाइट है। और आप भी Under ₹10,000 का एक बेस्ट स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो मोटोरोला का ये स्मार्टफोन एक जबरदस्त ऑप्शन हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको 50MP जबरदस्त कैमरा, 128GB स्टोरेज और 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलता है। चलिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत के बारे जानते है।

Motorola g45 5G Specifications

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जो Android 14 के साथ आता है। Motorola g45 5G स्मार्टफोन में आपको एक साल का Major Update और तीन साल का Security Update मिलता है। अगर इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस के बारे में बात करे इस स्मार्टफोन में आप मीडियम लेवल का गेम खेल सकते हो, मल्टीटास्किंग करना, यूट्यूब स्क्रॉल करना, सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपयोग करना और रील देखना ये सभी काम ये स्मार्टफोन बहुत ही अच्छे से हैंडल कर देता है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन मिलता है जिसके वजह से ये स्मार्टफोन अगर गलती से गिर जाता है तो इस स्मार्टफोन को कुछ भी नहीं होता है।

FeatureDescription
Release DateAugust 28, 2024
Weight183g
Thickness8mm
OSAndroid 14
Storage128GB, microSDXC
Screen Size6.5 inches
Resolution720×1600 pixels
Main Camera50MP, Dual
Selfie Camera16MP
RAM4GB/8GB
ChipsetSnapdragon 6s Gen 3
Battery5000mAh
Charging20W wired
SIMHybrid Dual SIM
NFCYes
ColorsBlue, Green, Magenta

Motorola g45 5G Design

Motorola g45 5G : मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको बैक में Vegan Leather फिनिश दिया गया है। जिसके वजह से इस स्मार्टफोन का लुक और भी बढ जाता है। मोटोरोला का ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है पहला Brilliant Blue दुसरा Brilliant Green और तीसरा Viva Magenta कलर ऑप्शन है। इस स्मार्टफोन का वेट 183g है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन बहुत ही हल्का और पतला हो जाता है।

Motorola g45 5G Display

Motorola g45 5G Display
Motorola g45 5G Display

Motorola g45 5G : मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको 6.5inch का HD+ IPS LCD Display मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसके वजह से इस स्मार्टफोन में गेम खेलने, वीडियो देखने, रील देखने और सोशल मीडिया स्क्रॉल करने के एक्सप्रिएंस को बेहतर बनता है। इस स्मार्टफोन में आपको 580Nits पीक ब्राइटनेस भी दिया गया है।

Motorola g45 5G Camera

Motorola g45 5G : इस स्मार्टफोन में आपको रियर में 50MP + 2MP कैमरा सेटअप मिलता है। जिसके वजह से मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में फोटो और विडिओ क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त आता है। इसके फ्रंट कैमरा के बारे में बात करे तो इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। जो की फ्रंट कैमरा से अच्छा सेल्फी ले सकते है। जिस रेंज में मोटोरोला का ये स्मार्टफोन आता है उस रेंज से ज्यादा कैमरा क्वालिटी ये स्मार्टफोन देता है।

Motorola g45 5G Ram, Storage & Price

Motorola g45 5G Ram, Storage & Price
Motorola g45 5G Ram, Storage & Price

Motorola g45 5G Ram, Storage & Price के बारे में बात करे तो इसमें 4 GB RAM और 128 GB ROM वाला वेरिएंट का कीमत ₹9,999 है और 8 GB RAM और 128 GB ROM वाला वेरिएंट का कीमत ₹11,999 है। ये कीमत Flipkart ऑफर में चल रहा है ऑफर ख़त्म होने के बाद इसका कीमत बढ़ भी सकता है।

Motorola g45 5G Battery

Motorola g45 5G Battery के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है। जिसके वजह से इस स्मार्टफोन को एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्मार्टफोन पुरा दिन आराम से चलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 20W का चार्जर दिया गया है।

Read more

https://yashhindustan.com/honor-200-5g/

https://yashhindustan.com/motorola-edge-50-neo/

Leave a Comment