Motorola G85 5G : अगर आप भी जबरदस्त कैमरा क्वालिटी और जबरदस्त परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हो। तो मोटोरोला का ये स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जो की मोटोरोला का ये स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में आपको 50MP रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh की बैटरी और Snapdragon 6s Gen 3 वाला प्रोसेसर दिया है। चलिए इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में जानते है।
Motorola G85 5G Specifications
Motorola G85 5G : इस स्मार्टफोन में आपको Snapdragon 6s Gen 3 वाला प्रोसेसर दिया है। जो Android 14 के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में आपको दो साल का Major Update और चार साल का Security Update दिया है। जो की स्मार्टफोन में कोई भी परेशानी होती है तो उसे अपडेट करके सही कर दिया जाता है। Motorola G85 5G स्मार्टफोन के परफॉरमेंस के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आप जबरदस्त लेवल की गेम खेलना, यूट्यूब देखना, रील देखना, सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपयोग करना और मल्टीटास्किंग करना ये सभी काम ये स्मार्टफोन आराम से हैंडल कर लेता है।
Motorola G85 5G Design
Motorola G85 5G : इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन के बारे में बात करे तो इसमें आपको बैक में Vegan Leather फिनिश दिया है और ये स्मार्टफोन Curved डिस्प्ले के साथ आता है। जिसके वजह से स्मार्टफोन बहुत ही स्टाइलिश और प्रीमियम लगता है। इस स्मार्टफोन का वेट 173g है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन बहुत ही हल्का और पतला है। Motorola G85 5G स्मार्टफोन में आपको Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन गलती से अगर गिर जाता है तो इसको कुछ भी नहीं होता है। ये स्मार्टफोन चार कलर के साथ आता है पहला Cobalt Blue, दुसरा Olive Green, तीसरा Urban Grey और चौथा Viva Magenta है। इस स्मार्टफोन में आपको Dolby Atmos का Stereo स्पीकर दिया है। जिसका लाउडनेस अच्छा है।
Motorola G85 5G Display
इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 inch का Full HD+ pOLED 3D Curved डिस्प्ले दिया है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसके वजह से गेम खेलना और सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूज़ करने के एक्सपीरियंस को जबरदस्त बनाता है। इस स्मार्टफोन का Screen To Body Ratio 93% है। इसमें आपको In Display Fingerprint Sensor दिया है। जो की इस रेंज के स्मार्टफोन के लिए बेस्ट है। इसमें आपको 1600Nits का पीक ब्राइटनेस दिया है। जो की किसी भी कंडीशन में ये स्मार्टफोन विज़िबल रहता है।
Motorola G85 5G Camera
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में आपको रियर में 50MP (Sony) + 8MP (Ultrawide) कैमरा सेटअप दिया है और इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। जिसके वजह से इस स्मार्टफोन से दोनों कैमरा से जबरदस्त फोटो और वीडियो शूट कर सकते हो। इस स्मार्टफोन में जो फोटो आता है। जिसका क्वालिटी बहुत ही जबरदस्त है। जो की इस प्राइस रेंज में बहुत ही जबरदस्त कैमरा सेटअप बन जाता है।
Motorola G85 5G Ram, Storage & Price
Motorola G85 5G Ram, Storage & Price के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाला मॉडल का कीमत ₹16,999 है और 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाला मॉडल का कीमत ₹18,999 है। इस स्मार्टफोन में आपको Virtual RAM भी दिया है। जितना आपको Virtual RAM की जरुरत होती है उतना AI की मदद से बढ़ जाता है।
Motorola G85 5G Battery
Motorola G85 5G Battery के बारे में बात करे तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी दिया है। जो की फुल चार्ज होने पर पुरा दिन आराम से चलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 33W चार्जर दिया है।
Read more