50MP कैमरा और Mediatek की पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ बजट फ्रेंडली realme 12x 5G स्मार्टफोन, जाने स्पेसिफिकेशंस

realme 12x 5G : realme का ये स्मार्टफोन एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। अगर आपको भी realme का फ़ोन पसंद है और आप भी ₹12,000 के आस आप कोई realme का 5G स्मार्टफोन खोज रहे हो तो realme के ये 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। realme 12x 5G स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 6100+ का जबरदस्त प्रोसेसर, 128GB स्टोरेज और 50MP लाजवाब कैमरा मिलता है। चलिए realme के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है।

realme 12x 5G Specifications

realme 12x 5G : इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 6100+ का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है। जो Android 14 के साथ आता है इस स्मार्टफोन में आपको दो साल का OS Update और तीन साल का Security Update मिलता है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन टाइम टाइम पे अपडेट होते रहता है। इस स्मार्टफोन में आपको Air Gestures का भी सपोर्ट मिलता है जिसके वजह से ये स्मार्टफोन आप अपने हाथ से बीने छुए हुए भी कंट्रोल कर सकते हो। realme के इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस के बारे में बात करते है। इसमें आपको मल्टीटास्किंग करना, यूट्यूब देखना,सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्क्रॉल करना और मीडियम लेवल का गेम खेलना ये स्मार्टफोन सभी काम बहुत ही स्मूथली करा देता है।

CategoryDetails
Model NameRealme 12x 5G
ColorTwilight Purple, Woodland Green, Coral Red,
RAM4GB, 6GB, 8GB
Internal Storage128 GB (Expandable up to 2 TB)
Display Size17.07 cm (6.72 inch) Full HD+ LCD
Resolution2400 x 1080 Pixels
ProcessorDimensity 6100+ (Octa Core, 2.2 GHz)
Primary Camera50 MP + 2 MP
Front Camera8 MP
Battery Capacity5000 mAh
Charging45 W SUPERVOOC Fast Charging
Operating SystemAndroid 14
Dimensions165.6 mm x 76.1 mm x 7.69 mm
Weight188 g
SIM TypeDual SIM (Nano)
Hybrid SIM SlotYes
Network Connectivity5G, 4G VoLTE, 3G, 2G
SensorsGeomagnetic, Proximity, Light, Acceleration, Gyroscope
Audio Jack3.5 mm
Bluetooth Versionv5.3
USB TypeUSB 2.0 (Type C)
Warranty1 Year Manufacturer Warranty for Device, 6 Months for Inbox Accessories

realme 12x 5G Design

realme 12x 5G : Realme के इस स्मार्टफोन का लुक और डिज़ाइन बहुत ही अट्रैक्टिव है। इसके बैक में Polycarbonate matte फिनिश के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का वेट 188g है। जिसके वजह से ये स्मार्टफोन बहुत ही हल्का और पतला है। इस स्मार्टफोन में आपको Duel Stereo Speaker सेटअप मिलता है जिसके वजह से इस स्मार्टफोन का स्पीकर बहुत ही लाऊड है।

realme 12x 5G Display

realme 12x 5G Display
realme 12x 5G Display

realme 12x 5G : इस स्मार्टफोन में आपको 6.72 inch का Full HD+ LCD Panel डिस्प्ले मिलता है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जो की वीडियो देखने और गेम खेलने के एक्सप्रिएंस को बेहतर बनाता है। इस स्मार्टफोन में आपको 950Nits पीक ब्राइटनेस मिलता है जिसके वजह से ये स्मार्टफोन आउटडोर में भी इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। इस स्मार्टफोन में आपको Panda Glass Protection मिलता है जिसके वजह से ये स्मार्टफोन डिस्प्ले को और भी मजबूत बना देता है।

realme 12x 5G Camera

realme 12x 5G : इस स्मार्टफोन में आपको रियर में 50 MP + 2 MP का कैमरा सेटअप मिलता है जिसके वजह से इसमें फोटो बहुत अच्छा आता है और इसके फ्रंट में आपको 8 MP का सेल्फी कैमरा आता है जिससे डिसेंट सेल्फी आता है इस स्मार्टफोन का बैक कैमरा हर एक कंडीशन में बहुत ही अच्छा फोटो कैप्चर करता है जिस प्राइस रेंज में ये स्मार्टफोन आता है उसके हिसाब से इसमें बैक कैमरा बहुत ही जबरदस्त है।

realme 12x 5G Ram, Storage & Price

realme 12x 5G Ram, Storage & Price
realme 12x 5G Ram, Storage & Price

realme 12x 5G Ram, Storage & Price के बारे में बात करे तो इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट का कीमत ₹11,999 है, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट का कीमत ₹12,499 है और 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट का कीमत ₹13,499 है।

realme 12x 5G Battery

realme 12x 5G Battery के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh का पावरफुल बैटरी मिलता है जिसके वजह से ये स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज करने पर पुरा दिन चलता है। इसको चार्ज करने के लिए आपको 45 W SUPERVOOC Fast Charger मिलता है। जो की इस प्राइस रेंज में जबरदस्त है।

Read more

https://yashhindustan.com/motorola-g45-5g/

https://yashhindustan.com/realme-narzo-70-turbo-5g/

Leave a Comment